प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद के लगे नारे ।
पंडित रमेश दुबे के समर्थन में सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा ।
छिंदवाड़ा भाजपा की अंतिम सूची जारी होते ही छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उठने लगे।
जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा को टिकट दिए जाने पर पूर्व विधायक पंडित दुबे के हजारों समर्थक देर शाम जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी लखन वर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधि में सम्मिलित होने का गंभीर आरोप लगाये।
समर्थकों का कहना है कि पूर्व में हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के चुनाव के समय लखन वर्मा के द्वारा क्रॉस वोटिंग की गई थी जिससे भाजपा को उपाध्यक्ष पद पर हार का सामना करना पड़ा था।
पंडित रमेश दुबे के समर्थन में 2000 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपने त्यागपत्र कार्यकारी अध्यक्ष को सौपे।
चौरई विधानसभा क्षेत्र से पंडित रमेश दुबे प्रबल दावेदार थे यदि उनको टिकट नहीं मिलता है तो चौरई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को हर का सामना करना पड़ेगा ।
जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के चौरई नगर मंडल अध्यक्ष बब्बी चौरे,बिछुआ मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे सहित नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारीयो ने केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि पहलाद पटेल ने जातिवाद का समीकरण बनाकर शीर्ष नेतृत्व को गुमराह किया है उन्होंने लोधी समाज के लखन वर्मा को टिकट दिलवाया है ।
कार्यकारी अध्यक्ष प्रियवर सिंह का कहना है कि हमने अभी शीर्ष नेतृत्व से बात करने की कोशिश की है कल तक जवाब मिलने पर ही कुछ कहा जाएगा।
चौरई विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्म समाज के अध्यक्ष कपिल शर्मा का कहना है कि यदि जातिवाद कार्ड की बात है तो छिंदवाड़ा जिले की सातों सीट समेत पूरे प्रदेश में ब्रह्म समाज विरोध करेगा।