बैतूल- लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक मलावी का 50 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से मौत
दोपहर सीने में दर्द की शिकायत पर परिजनों ने हास्पिल में किया था भर्ती, डाक्टरों ने किया मृतक किया घोषित।
पिछली बार भी बैतूल से बीएसपी के थे उम्मीदवार, पुनः बैतूल लोकसभा से दी थी टीकट।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सुर्यवंशी ने चुनाव आयोग को बीएसपी प्रत्याशी निधन की दी सुचना।