पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौपा।
छिंदवाड़ा के खुनाझिर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के मेस मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार की देर रात स्कूल परिसर में बने कर्मचारी क्वाटर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मोहखेड़ थाना के जांच अधिकारी ने बताया की सौरभ श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष ने गुरुवार 2 बजे रात में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
सेक्युरिटी गार्ड और मृतक के जीजा प्रमोद श्रीवास्तव जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में ही कार्यरत है उन्होंने पुलिस को सुचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस के पहुँचने से पहले ही सेक्युरिटी गार्ड और मृतक के जीजा प्रमोद श्रीवास्तव ने बंद दरवाजे को तोड़ दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष पिता महेंद्र श्रीवास्तव गोटेगांव नरसिंहपुर जिले के रहने वाला था,दिल्ली पब्लिक स्कूल के बायस होस्टल रूम नबर 8 तीसरी मंजिल में रहता था। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में मेस मैनेजेर के पद पर कार्यरत था।
मौके पर जब पुलिस पहुचीं तो वह रूम के पंखे पर सफेद गमछे से लटका हुआ था,पुलिस ने तत्काल शव को उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहखेड़ पहुचाया। जहां शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जब स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन स्कुल प्रबंधन बात करने से बच रहा है।