छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव 2024 सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिले को आबंटित एसएसबी केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन में चुनावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह डीएसपी यातायात रामेश्वर प्रसाद चौबे एवं रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में अधिकारियों द्वारा कंपनी के कर्मियों को निष्पक्ष, उचित और सुरक्षित चुनाव कार्य में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एसएसबी की एक कंपनी को आवंटित किया गया है, जो सभी थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग हेतु लगातार फ्लैग मार्च कर रही है।