छिंदवाड़ा: गोंडवाना भवन गोटूल मे मैरिट मे आये आदिवासी बच्चों का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
गोटूल ट्राईबल वेलफेयर सोसायटी, एवं गोंड राजा बख्तबुलंद शाह समिति, गोंडवाना भवन गोटूल समिति, राजा जाटवा शाह राजाखोह ढाना, कोयतुड गोंडवाना महासभा आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन छिंदवाड़ा के द्वारा कक्षा 10वी और कक्षा 12 वी में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता अर्जित करने वाले स्टूडेंट्स एवं पेरेंस के लिए सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन का भव्य कार्यक्रम 8 जून 2025 को आयोजन किया गया, अतः इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिला बैतूल से मुख्य अतिथी डॉक्टर राजा धुर्वे ने बच्चों को मार्गदर्शन करते हुवे कहा कि पुरा समाज आपके साथ है आगे कि पढ़ाई के लिए हम सब मिलके आप सारे बच्चों का सहयोग करेंगे आप बढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान सीखें व अपनी आदिवासियत बचाने के लिए अपनी भाषा संस्कृति रीति रिवाज़ को सीखे व आगे बढ़ाये, जंगल सत्याग्रह के डायरेक्टर प्रदीप उइके जी ने अपने आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा राजा भभूत सिंह राजा वख्त बुलंद शाह सभी के ऊपर फ़िल्म बनाया गया ओर अपने वीर सेनानी के जीवनी को पड़े देखे ओर अपने जीवन मे उसे अमल करें मुख्य रूप से PL परतेती,जी उपसेनानी, सिरपत मर्सकोले रिटायर्ड इंस्पेक्टर, फूलसिंग सल्लामा दादा भूमि दान दाता, पतिराम मार्सकोले, आकास जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह उट्टी जी उपस्थित रहे डॉ हितेश भलावी डॉ भूपेंद्र भलावी डॉ भारत भारती डॉ कुंवर ठाकुर डॉ बबिता ठाकुर डॉ दीपक ठाकुर सभी डॉक्टरो ने अपने जीवन के हर पहलु को बताते हुवे सभी को आगे बढ़ने को कहा डॉ भारत भारती ने अपने सवेरा फाउंडेशन से गोटूल लाइब्रेरी कि शुरुआत करने के लिए इक्कीस हजार (21000/-) रूपये देने कि घोषणा किया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सहयोगी गोटूल ट्राईबल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ हितेश भलावी ओर पूरी समिति समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जिले के सभी विकासखंडो से स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।