आईएएस तनुश्री मीना होंगी जिला पंचायत सीईओ

छिंदवाड़ा: 2021बैंच की आईएएस अधिकारी तनुश्री मीना को छिंदवाड़ा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है,छिंदवाड़ा संयुक्त कलेक्टर तनुश्री मीना द्वारा लाल बहादुर प्रसाशनिक अकादमी मसूरी एवं कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली से प्रशिक्षण पुर्ण कर 2 सितम्बर 2024 को जिला छिंदवाड़ा में अपनी उपस्थिति दर्ज करने उपरांत छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आगामी आदेश तक आईएएस तनुश्री मीना को छिंदवाड़ा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी का प्रभार सौपा गया है।

आपको बता दें कि इसके पूर्व सीईओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल का स्थानांतरण छिंदवाड़ा से छतरपुर किया गया था। तब से जिला पंचायत का अतिरिक्त प्रभार छिंदवाड़ा एडीएम केसी बोपचे के पास था।