पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1, छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय एकता प्रदर्शनी के अंतर्गत संकुल स्तरीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव” के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य हरि प्रसाद धारकर एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
“एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव” की प्रतियोगिताओं के परिणाम के लिए निर्णायक मंडल में निर्णायक के रूप में नगर के अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती मृदुला शर्मा, पीयूष मोटघरे , श्रीमती सुरभि माथुरिया, डॉ श्रीपद अरोनकर, अमित सोनी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विजय आनंद दुबे, शिरीन आनंद दुबे, संदीप चौरे , रोहित रुसिया ,डॉ शांतनु पाठक , प्रदीप मंडल को विद्यालय में आमंत्रित किया गया जिन्होंने विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागिता करने आए विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
विभिन्न प्रतिभागियों ने नागालैंड राज्य के नृत्य और गायन के माध्यम से दर्शकों को न केवल मंत्रमुग्ध किया बल्कि छिंदवाड़ा में ही नागालैंड की संस्कृति को जीवंत कर दर्शकों को चकित होने पर मजबूर कर दिया ।
विद्यालय के प्राचार्य हरि प्रसाद धारकर द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में निर्णायक मंडल के सदस्यों का हरित स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य
हरिप्रसाद धारकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में इन प्रतियोगिताओ में संकुल स्तरीय (जबलपुर संभाग) के 6 विद्यालयों – पीएम श्री के. वि. क्र.-2 छिन्दवाड़ा,पी एम श्री के. वि.बडकुही, ,पी एम श्री के. वि. चौरई, ,पी एम श्री के. वि. जामई, ,पी एम श्री के. वि. पांढुर्ना एवं पी एम श्री के. वि. सिवनी के कुल 179 विद्यार्थियों, जिनमे 73 बालक व 106 बालिकाओं ने अपने 20 अनुरक्षकों के अनुरक्षण में सहभागिता की।
इस कार्यक्रम के प्रभारी अतुल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि “राष्ट्रीय एकता पर्व के अंर्तगत “एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव” कार्यक्रम भारत के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के बीच बातचीत और विश्वास के आदान- प्रदान को प्रोत्साहित करके विविधता में एकता के ताने-बाने को मजबूत करने के लिए शुरू की गई है। “विविधता में एकता” के आदर्श वाक्य को अपनाते हुए यह प्रतियोगिताएं नागालैंड की संस्कृति, रहन सहन और वेशभूषा को आत्मसात करने में महत्ती भूमिका निभाने वाली हैं।”
संकुल स्तरीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव”
की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत समूह नृत्य (राष्ट्रीय), समूह संगीत (राष्ट्रीय) कला प्रदर्शनी एवं स्थल पेंटिंग और कला उत्सव के अंतर्गत वाद्य-संगीत, स्वर संगीत, नृत्य, रंगमंच/नाटक, पारंपरिक कहानी वाचन, दृश्य कला आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन देर शाम तक हुआ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन दिनांक 04 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।
बीके झा, प्रेम कुमार पटले, विकाश मोदनवाल , नीलेश अग्रवाल तथा सम्पूर्ण विद्यालय टीम के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन राम कृपाल जंघेला, श्रीमती सोनू आशीष वर्मा, श्रीमती निशा यादव, सुश्री अंकिता निर्मल, श्रीमती पूजा उपाध्याय , श्रीमती अनुराधा तिवारी, रामपाल विश्वकर्मा, राम किशोर मीना, राज नंद वर्मा और अरुण वाडबुदे के द्वारा किया गया।