कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी दिखे बगावती तेवर।

क्या बीजेपी क्या कांग्रेस चौरई विधानसभा सीट पर मचा घमासान।

चौरई विधानसभा से कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल ने अपने ही पार्टी के सिटिंग एमएलए सुजीत चौधरी के खिलाफ भरा नामांकन।

प्रदेश भर में जारी बगावती तेवर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्रह जिला छिंदवाड़ा में भी देखने को मिल रहा हैं ।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वर्तमान सिटिंग एमएलए सुजीत चौधरी के खिलाफ कांग्रेस के ही युवा नेता बंटी पटेल ने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया ।

बंटी पटेल चौरई विधानसभा सीट के चांद तहसील के शहपुरा गांव से निर्विरोध सरपंच चुनते आ रहे हैं और उनके परिवार का वहां पर अच्छा खासा दबदबा रहा है।

बंटी पटेल रघुवंशी समाज से आते हैं उन्होंने विगत दिनों अपने हजारों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के सामने शिकारपुर पहुंचकर विधानसभा टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी परंतु पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सिटिंग एमएलए सुजीत चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए सुजीत चौधरी को चौरई से प्रत्याशी घोषित किया था ।
वही बंटी पटेल का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ पर उनको पूरा भरोसा है कि बी फार्म उन्हें ही मिलेगा।
अब देखना यह है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा सीट से कौन सा उम्मीदवार बी फार्म लेने में कामयाब होता है।

मुकेश तिवारी