सांसद विवेक बंटी साहू ने कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की

छिंदवाड़ा : कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस विभाग की समीक्षा मीटिंग में सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है, इसे सुधारने के लिए एक्शन प्लान बने और जिले में कहीं भी अवैध गतिविधियों न हो,
पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसी तरह की असामाजिक गतिविधि पर लगाम लगे।
समीक्षा मीटिंग में एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते तीन माह से सीएम हेल्प लाइन निराकरण में छिंदवाड़ा जिला पहले स्थान पर बना हुआ है,
मीटिंग में इस साल हुए अपराध और उनके निराकरण की विस्तृत जानकारी और सड़क हादसे रोकने पर बने पुलिस के एक्शन प्लान की जानकारी भी साझा की गई।
मीटिंग में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, परासिया, चौरई और जुन्नारदेव के डीएसपी, शहर के तीनों टीआई व जनप्रतिनिधि, पत्रकार उपस्थित थे।