पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने दो पदक जीतकर इतिहास रचा है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद 30 जुलाई को।
पेरिस ओलंपिक में दो ब्रांज मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ना केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि विज्ञापन की दुनिया में भी वह तलहका मचाने जा रही हैं. मनु भाकर की देश के नामचीन ब्रांडों के विज्ञापनों के लिए भारी मांग है. कम से कम 40 ब्रांडों ने विज्ञापन के लिए भाकर से संपर्क किया है. इस डिमांड के चलते मनु की फीस भी छह से सात गुना बढ़ गई है. अभी तक प्रति एंडोर्समेंट उनकी फीस 20-25 लाख रुपये थी.
निश्चित ही ओलंपित में जीतने के बाद मनु भाकर को लाखों-करोड़ों रुपये के नकद इनाम मिलने वाले हैं. इसके अलावा विज्ञापनों से उनकी कितनी कमाई होगी, इसका अंदाजा तो भारत लौटने के बाद ही लगाया जा सकता है. मनु भाकर अभी पेरिस से भारत वापस नहीं आई हैं लेकिन उनकी मैनेजमेंट कंपनी को ई-कॉमर्स से लेकर स्किनकेयर उत्पादों तक के विज्ञापनों के लिए 40 से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं.
इतनी शोहरत और इतना पैसा कैसे संभालेंगी मनु, इस पर वह कहती हैं, ‘मैं यह सब (प्रसिद्धि और धन) संभालने के बारे में नहीं जानती. मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपनी निशानेबाजी और इसके आसपास की अन्य दिनचर्या पर ही टिकी रहूंगी. भगवान आपको जो देता है उसे स्वीकार करें और जो आपके पास है उससे लोगों की मदद करने का प्रयास करें.’

मनु भाकर ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया, ‘अभी मैं अगले तीन महीनों तक सिर्फ तरह-तरह के भारतीय पकवान खाना चाहती हूं. मुझे नहीं लगता कि जसपाल सर मुझे सुबह देर तक सोने देंगे. मैं खूब खाऊंगी लेकिन यह भी सुनिश्चित करूंगी कि मैं वर्कआउट भी करूं।