पूर्व डीएफओ छिंदवाड़ा के निर्देशन में छिंदवाड़ा रेंज की काराबोह बीट के वन क्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज, छिन्दवाड़ा के विद्यार्थियों को नेचर ट्रेल पर वन,वन्य प्राणियों, पर्यावरण, मिशन लाइफ, प्रो प्लेनेट पीपुल के बारे में जानकारी दी गई तथा अनुभूति कार्यक्रम के इस वर्ष की थीम “मैं भी बाघ” से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। साथ ही क्विज कॉम्पटीशन, निबंध लेखन एवं प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग करने संबंधी खेल व अन्य गतिविधियों में विजेता प्रतिभागियों को
मुख्य अतिथि
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
शिवमोहर सिंह एवं डीएफओ पूर्व छिन्दवाड़ा ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।