छिन्दवाड़ा निवासी चार युवक प्रखर माहोरे, सिद्धांत रामानंद,अंकित बेलवंशी, और पाहुल अरोरा 12 दिन की यात्रा पर निकले हैं। वह अपने साथ छिंदवाड़ा से त्रिशूल लेकर 15,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी कार से तय करेंगे, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग, चारधाम यात्रा, और अन्य प्रसिद्ध मंदिर शामिल हैं।
मप्र के ओंकारेश्वर से पूजा अर्चना करके यात्रा का आरम्भ कर महाकालेश्वर से गुजरात के नागेश्वर, सोमनाथ से द्वारका
महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर, गृष्णेश्वर से भीमाशंकर होते हुए तमिलनाडु के रामेश्वरम् आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी धाम,मलिकाअर्जुन से उड़ीसा के जगन्नाथ पूरी से झारखण्ड के वैधनाथ होते हुए उत्तर प्रदेश के
काशी विश्वनाथ से उत्तराखंड के यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ,बद्रीनाथ की यात्रा पूरी करते हुए छिन्दवाड़ा वापस लौटेंगे.
इस यात्रा का उद्देश्य सभी ज्योतिर्लिंगों में जल अभिषेक करना एवं अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना करना है।
चारो युवक अपनी यात्रा के अनुभवों को अपने यूट्यूब चैनल “travelwithshivbhakt” और इंस्टाग्राम पेज @travelwithshivbhakt पर साझा करेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग उनके अनुभवों का लाभ उठा सकें।
यात्रा के दौरान इन भक्तों का संकल्प है कि वे अपनी धार्मिक भावना के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को भी आगे बढ़ाएंगे। उनके इस साहसिक अभियान की सभी ओर सराहना हो रही है।