अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पहुंचे श्री बड़ी माता , राम मंदिर , महासंत श्री चौबे बाबा समाधि स्थल दर्शन पूजन पाठ किया।

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में विगत माह पूर्व जुलाई में उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक कमलेश शाह ने जीत के पश्चात सोमवार को दोपहर 1 बजे ह्रदय स्थल छोटी बाज़ार में श्री बड़ी माता मंदिर में पूजन पाठ माल्यार्पण किया। साथ ही करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे श्री बड़ी माता माई के मंदिर नवनिर्माण के समस्त कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक अरविंद राजपूत , अध्यक्ष संतोष सोनी जी ने नवनिर्माण के कार्यों की पूर्ण जानकारी कमलेश शाह के सामने प्रस्तुत की। श्री राम मंदिर , महासंत श्री चौबे बाबा मंदिर स्थल में भी दर्शन पूजन पाठ कर माल्यार्पण किया। उपचुनाव जीत के बाद यह उनका पहला दौरा छोटी बाज़ार क्षेत्र में रहा उनका स्वागत सम्मान पुष्प मालाओं से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित नदकिशोर शास्त्री , सतीश दुबे , गोविंद राजपूत , अनिल सोनी , राहुल द्रिवेदी , सौरभ चौरसिया , ट्विंकल चरणागर , शेखर शर्मा , मयंक चौरसिया, अंशुल जैन , उमंग जैन, गौरव सोनी , विपिन सोनी , समकित जैन ,विदित साहू , अमित जैन , सचिन पांडे, अंकित ठाकुर आदि समस्त युवा साथी उपस्थित रहे। साथ ही आगामी 18 सितंबर को रामलीला रंगमंच छोटी बाजार में गप्तू उस्ताद बड़ी माता व्यायाम शाला के गणेश उत्सव दंगल कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे।

कमलेश शाह ने बताया छोटी बाज़ार क्षेत्र कि धार्मिक संस्थाओं से अपना गहरा रिश्ता

इस कार्यक्रम के बीच विधायक कमलेश शाह ने कुछ फुर्सत के पल बैठ कर चाय की चुस्की भी ली इस दौरान सभी साथियों से चर्चाओं में कमलेश शाह जी ने बताया कि यह हमारे पूर्वज परदादा जी स्वर्गीय श्री मरदान शाह का श्री राम मंदिर छोटी बाज़ार क्षेत्र धार्मिक स्थल समस्त संस्थाओं से अपना गहरा जुड़ाव बतलाया। यह धार्मिक सामाजिक क्षेत्र का केंद्र बिंदु मेरे लिए अपने घर जैसा है। हमारा परिवार का पीढ़ियों से संस्कृति , परंपरा का परिपालन यह क्षेत्र से ही पूरे जिले का धार्मिक आस्था का केंद्र बिंदु छोटी बाज़ार रहा है। और हम यह कि समस्त धार्मिक संस्थाओं में बढ़ चढ़ कर हर कार्यों में सहयोगी रहे हैं। भविष्य में भी हमारा सहयोग सदैव इस क्षेत्र की समस्त संस्थाओं के लिए रहेगा। साथ ही सभी को अपने महल घर आने का भी न्यौता दिया आप सभी जब भी आए आपका स्वागत करूंगा। विधायक ने आपके इस प्यार और ऐसा सहयोग मुझे सदैव प्राप्त होता रहे। आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद प्रकट किया।