आईपीएल मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया ।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने का फैसला किया।
गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और साइ सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने शतक पूरे किए । साई सुदर्शन में 51गेंदो पर 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली वहीं कप्तान शुभ्मन गिल ने भी 55 गेंद पर 6 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 104 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 230 रन बनाएं।
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और उसके शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। मिडिल ओवर के बल्लेबाज डेरल मिशेल और मोईन अली ने पारी को संभला,मिशेल ने 34 गेंद में 63 रन और मोईन अली ने 36 गेंद में 56 रनों का योगदान दिया लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए।
हालांकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने जरूर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 26 रन बनाए लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई सुपर की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन हीं बना सकी।
गुजरात टाइटंस की टीम ने यह मैच 35 रन से जीत लिया ।
जीत के हीरो कप्तान सुभमन गिल रहे उनको शतकीय पारी के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है वही गुजरात टाइटंस की टीम 10 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
