छिंदवाड़ा- नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन (हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी छिंदवाड़ा) में संस्था द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जाि करने का मामला सामने आया है।
कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया है कि म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बोदरी नदी के पास वार्ड नं. 34 चंदनगांव
में वर्ष 2018-19 में सामुदायिक भवन का निर्माण कॉलोनीवासियो के लिये किया गया था। किंतु निर्माण के बाद भवन पर सुजाता महिला मंडल द्वारा निजी उपयोग कर भवन पर कब्जा कर लिया गया है। एवं भवन से लगे खुली भूमि पर संस्था द्वारा बिना अनुमति अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा है।
उक्त भूमि को कॉलोनी वासियों का उपयोग के लिये रखा गया था। जिस पर प्रत्येक आवंटी से 16,600/- सौलह हजार छ: सौ रूपये वेस्ट लोकेशन शुल्क जमा कर कॉलोनी वासियों को भूमि प्रदान की गयी थी। जिसका वार्षिक लीज रेन्ट हाऊसिंग बोर्ड को वार्षिक जमा करते आ रहे है। एवं निगम द्वारा वार्षिक शुल्क भी निगम को प्रदाय जाता है।
कॉलोनी निवासी का आरोप है कि संस्था द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है, वहाँ पर कॉलोनी का सिवर लाईन व सेप्टिक टेंक बना हुआ है,निर्माण कार्य से वह छतिग्रस्त हो रहा है। जिससे कॉलोनी वासियों के लिये बड़ी समस्या उत्तदपन्नह हो रही है।
भवन से लगा खुला क्षेत्र जो कि नदी के किनारे स्थित है। जिसपर कॉलोनी वासी किसी प्रकार का धार्मिक अयोजन करते है तो संस्था द्वारा कॉलोनी वासियों को अयोजन करने से रोका जाता है। और कहा जाता है कि यह भूमि हमारी है। हमारे द्वारा जब भी अनाधिकृत निर्माण को रोकने हेतू निवेदन किया जाता है तो उनके द्वारा हमें SC/ST एक्ट में फसाने की शिकायत कर दी जाती है । और हमारे घर तुड़वा देने की धमकी दी जाती है। इस कारण हम सभी कॉलोनीवासी
अत्यधिक मानसिक तनाव एवं भय के वातावरण में निवास कर रहे है। कॉलोनी के निवासी उक्त वाचनालय से लगे खाली जगह पर पार्क इत्यादि के निर्माण के लिये जाते है तो सब इक्ठ्ठा होकर विवाद उत्पन्नप करने लगते है। महोदय से भवन को खाली करवाकर कॉलोनी वासियों को सौंपा जाये।