चुनाव के पहले ढाबों पर आबकारी का छापा।

दल-बल के साथ पहुँचे अधिकारी,मामले दर्ज

छिन्दवाड़ा-मतदान की तारीख़ जैसे-जैसे नजदीक आ रही है अवैध गतिविधियों को लेकर प्रशासनिक सख़्ती बढ़ती ही जा रही है।

गुरुवार की देर रात आबकारी की टीम ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के निर्देश पर शहर के ढाबों पर छापा मारा। इस कार्यवाही का नेतृत्व ज़िला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का स्वयं कर रहे थे। इस दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।

आबकारी की टीम ने रिंग रोड स्थित भाऊ के ढाबे और प्रतिष्ठा ढाबे से बडी मात्रा में देशी-विदेशी शराब और बियर जप्त कर संचालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया। वहीं बस स्टैंड स्थित शैलू डेली नीड्स से भी विदेशी शराब जप्त कर मामला दर्ज किया गया।

बाला जी ढाबा और उड़ता पंजाब ढाबा में ग्राहक शराब पीते मिले। इन मामलों में संचालक के ख़िलाफ़ बिना लाइसेंस शराब परोसने का मामला दर्ज किया गया।

इस कार्यवाही के दौरान डीईओ अजित एक्का के साथ एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी,बीएल उईके,उमेश मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे,जीत सिंह धुर्वे और ओंकार सिंह मार्को सहित अन्य आबकारी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।