टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची।

इंग्लैंड को 100 रन से हराया

भारत में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेले गए मैच में आज टीम इंडिया ने लगातार छठी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है ।

टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

लखनऊ के इकौना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने फील्डिंग करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ भारत के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए शुभमन गिल 9 रन, विराट कोहली शून्य पर और श्रेयस अय्यर 4 रन पर ऑउट हुये।कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पारी को संभाला दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई।
कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए केएल राहुल ने 39 रनो की और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डेविड विली ने
10 ओवर में 43 रन देखर तीन विकेट झटके।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड की टीम को बुमराह और समी की जोड़ी ने टिकने नहीं दिया 10 ओवर में ही इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए थे रही कसर कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा ने पूरी कर दी।
मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 22 रन देखकर चार विकेट लिए और जसमीत बुमराह को 3 विकेट, कुलदीप को 2 विकेट मिले वही जडेजा को एक विकेट से संतुष्ट करना पड़ा।

इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में ही 129 रन पर ऑल ऑउट हो गईं।

87 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।