छिंदवाड़ा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग द्वारा 8720 पदो पर वर्ग 1 शिक्षक की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में 5,052 पद ही नए है। इनके अलावा 3,668 पद बैकलाग है। 16 विषयों और प्रत्येक कैटेगरी में बांटने पर 6 या 7 पद ही आए है। नए पदो में वृद्धि की मांग को लेकर सिंगोड़ी ( छिंदवाड़ा ) में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को ज्ञापन दिया गया। इसी भर्ती में पद वृद्धि के साथ द्वितीय काउंसलिंग कराने का जिले के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू जी व जिला अध्यक्ष शेष राव यादव जी ने भी अपना समर्थन दिया। मुख्यमंत्री जी के द्वारा पदो में वृद्धि को लेकर सकारात्मकता से विचार करने के लिए कहा गया। यदि पदों में वृद्धि होती है तो चयन परीक्षा में उत्तीर्ण उत्तम अंक लेकर भी वेटिंग में रुके अनेक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा इसके साथ ही विद्यार्थियों का भविष्य भी उज्वल होगा। वेटिंग अभ्यर्थी श्रद्धा अग्निहोत्री, मोहसिन खान, वर्षा कटारे, नेहा रेड्डी, अल्पना पंडराम, मनीष डहेरिया तथा अन्य के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।